
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
चालक को जबरन ऑटो से उतार कर ऑटो लेकर भागने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में पकड़ाये आरोपियों में कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के खनेठी गांव निवासी कोमल सिंह का बेटा नरेंद्र कुमार, बहेरा गांव निवासी मोती राम का बेटा चंदन कुमार है।
इसके अलावे रामपुर प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र के हुड़रा गांव निवासी स्व मैनेजर पासवान का बेटा विजय पासवान व कटकीन नट का बेटा इसरायल नट है। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद सभी पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से उक्त ऑटो भी जब्त किया गया है।
इसकी जानकारी शुक्रवार को सोनहन थाने में प्रेसवार्ता के दौरान भभुआ एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि कैमूर जिले के मोहनिया ओवरब्रिज से भाड़ा कर रामपुर जाने के क्रम में मोहनिया के रहनेवाले ऑटो चालक तनवीर रजा को को जबरन उतार ऑटो लेकर उक्त पांचों भाग गये थे। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान किया गया और उक्त् पांचों को मामले में संलिप्तता पाये जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही आरोपियों के पास से ऑटो भी जब्त किया गया है।





























