
कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के बरबट्टा स्थित निजी कार्यालय में सचेतक सह विधायक इजहार असफी ने पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाने समेत कई दिशा निर्देश दिए। बैठक के उपरांत सचेतक सह विधायक इजहार असफी ने कार्यपालक अभियंता शैलेश कुमार और सहायक अभियंता प्रतीक कुमार के साथ बायसी – दिघलबैंक स्टेट हाइवे का निरीक्षण कर अधिकारियों से इसका निर्माण को लेकर फीडबैक लिया।वर्तमान में यह सड़क काफी दयनीय स्थिति में है।
इस संदर्भ में पी डब्ल्यू डी के कार्यपालक अभियंता शैलेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों गांव को जोड़ने वाली डीवी 50 सड़क का निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।
साथ ही बरबट्टा से मस्तान चौक जाने वाली मुख्य सड़क के चौड़ीकरण का काम भी इस साल के अंत तक दिसंबर माह में पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बायसी – दिघलबैंक स्टेट हाइवे 99 की स्थिति दयनीय है।इस सड़क के चौड़ीकरण का काम बीएसआरडीसीएल के जरिया किया जाएगा।पी डब्ल्यू डी ने बीएसआरडीसीएल को हेंड ओवर कर दिया है।
एग्रीमेंट् में देरी के वजह से काम में देरी हो रही है। निर्माण कार्य जल्द शुरू हो इसको लेकर बीएसआरडीसीएल के डीजीएम मुकेश कुमार और सीजीएम संजय कुमार से बात हुई। एक सप्ताह के अंदर एग्रीमेंट् होते ही फिलहाल पुरी सड़क को आने जाने के लायक मुरम्मती कर चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा।





























