किशनगंज /शिवनारायण प्रसाद
भारत नेपाल सीमा सड़क का काम बहुत ही सुस्त रफ्तार से चल रहा है । बीते पांच वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बाबजूद सड़क बनने नाम नही ले रहा है। सड़क कुछ जगह थोड़ी बहुत बनी भी है ।
लेकिन अधिक जगहों पर सड़क को उखाड़ कर यू ही छोड़ दिया गया है।सड़क में वाहन चलाना तो दूर की बात है, पैदल चल पाना भी बहुत मुश्किल है,जहाँ सड़क में बने पुल पुलिया को तोड़कर तितर बितर कर छोड़ दिया गया है।

सड़क गड्ढों व कीचड़ से सनी पड़ी है।जिससे इलाके के लोगों को आवागमन में बहुत परेशानियों का सामना करना पर रहा है।लोग काफी गुस्से में भी है। और हो भी क्यों ना, ना ही सड़क ठीक से बन रहा है,और ना लोगों को मुआवजे की राशि मिल पाया है।
सड़क बनाने में जो भूमि अधिग्रहण किया गया है,उसका हर्जाना अभी तक नही मिला है।बताते चले कि भारत नेपाल सड़क सीमा सड़क में धनतोला पंचायत अंतगर्त धनतोला मौजा का जमीन जो सड़क कार्य के लिए अधिग्रहण किया गया है, लोगों को मुआवजे की राशि नही मिल पाई है ।
जिससे लोगो मे रोष देखा जा रहा है,कई जगहों पर मुवाज़े की राशि नही मिलने पर सड़क कार्य को ग्रामीणों द्वारा रोका भी गया है।