किशनगंज /सागर चन्द्रा
किशनगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है। युवक की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई ।मृतक युवक की पहचान शिवा शर्मा उम्र 25 साल पिता हुलसी शर्मा निवासी चकला वार्ड संख्या 9 के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक का शव उसके चाचा जीतन शर्मा के घर के छत पर फंदे से लटका मिला ।सुबह में जैसे ही लोगो ने शव को देखा पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई और मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई ।
परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई गोदन शर्मा ने बताया कि कुछ लोग शनिवार को मृतक युवक को ढूंढने उसके घर पहुंचे थे लेकिन वह नहीं मिला था ।जिसके बाद आज उसका शव बरामद हुआ है साथ ही उन्होंने ढूंढने आए लोगों पर ही शिवा की हत्या का आरोप लगाया है दूसरी तरफ पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवक की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है ।