कैमूर :एक से 15 सितंबर तक जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले में एक सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा। इस दौरान विद्यालयों में साफ-सफाई एवं रखरखाव समेत कई प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है।

जिसमें बताया है कि जिले के सभी सरकारी व सरकारी अनुदान प्राप्त विद्यालयों में एक सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें कोविड-19 संक्रमण से बचाव, नियंत्रण, उपाय समेत अन्य जानकारी दी जायेगी। विद्यालय शिक्षा समिति छात्र व अभिभावक के बीच गोष्ठी का आयोजन होगा। छात्र अभिभावक एवं शिक्षकों के बीच स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला जायेगा।

स्वच्छता संबंधित आदतों के विकास हेतु बच्चों को उत्साहित एवं प्रेरित किया जायेगा। स्वच्छता को लेकर जिला व प्रखंड व संकुल स्तर पर शौचालय की साफ सफाई एवं रखरखाव संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। विद्यालय में साफ सफाई एवं स्वास्थ्य संबंधी छात्रों के बीच निबंध क्वीज व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विद्यालय स्वच्छता के प्रति फोकस करने के लिए विद्यार्थी को भी नामित किया जा सकता है।

कैमूर :एक से 15 सितंबर तक जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा