किशनगंज :चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक व्यक्ति हुआ हादसे का शिकार,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक व्यक्ति हादसे का शिकार हो गया। अचानक पैर फिसल जाने से वह पटरियों के बीच जा गिरा। घटना में उसके दोनों पैर के पंजे कट गए और शरीर के अन्य अंगों में भी गहरी चोटें आई।

बुधवार शाम घटित घटना के बाद पूरे स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने फौरन घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। तलाशी के दौरान घायल के पास से पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेज बरामद नहीं होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी।

किशनगंज :चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक व्यक्ति हुआ हादसे का शिकार,अस्पताल में भर्ती