अररिया में चिकित्सक पर हमले के विरोध में सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध किया काम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

पिछले दिनों अररिया जिले में इलाज के दौरान एक डॉक्टर पर हमले और मारपीट के विरोध काम के दौरान आज भभुआ मे सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने विरोध स्वरुप ड्यूटी के दौरान मंगलवार को काली पट्टी बांध कर मरीजों का इलाज करते हुए सरकार से अपना विरोध जताया। चिकित्सकों ने बताया कि आगामी चार सितंबर तक डॉक्टर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। चार तारीख को संघ के स्तर पर होनेवाली बैठक के बाद आगे के निर्णय पर विचार किया जायेगा।

काली पट्टी बांधकर डॉक्टरों द्वारा विरोध जताने को लेकर चिकित्सकों ने बताया कि अररिया में युवक को छाती में दर्द हुआ था। ड्यूटी पर तैनात डॉ राजेश साह ने तुरंत इलाज किया और कार्डियक मसाज किया। लेकिन भीड़ ने डाइक्लोफेनेक और ओएंडएम को गलत इंजेक्शन बताकर इसी से मृत्यु होने का कारण बताकर चिकित्सक पर पुलिस की मौजूदगी में हमला कर दिया।

इस दौरान चिकित्सक ने एक्सरे रूम में पांच घंटे छुप कर जान बचाई। सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों पर हो रहे जानलेवा हमलों की बढ़ती घटनाओं से डॉक्टर दहशत में हैं। मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट पर सही तरीके से अमल न होना और राजनीतिक एवं अन्य कारण, दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं होना बढ़ते हमले का मुख्य कारण है। बिहार में भी ऐसी घटनाएं आम बात हो गयी है। हाल ही अररिया में एक डॉक्टर से मारपीट की गयी है। सरकार असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित कर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई कर डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करे। तभी भयमुक्त वातावरण में डॉक्टर काम कर सकेंगे।

अररिया में चिकित्सक पर हमले के विरोध में सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध किया काम