मोदी सरकार अग्निवीर योजना के नाम पर कर रही है छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ :जाप

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार

जन अधिकार पार्टी युवा शक्ति के अध्यक्ष नन्हे सम्राट ने अपने कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला दहन किया।इस दौरान कहा की भाजपा सरकार खोखली नीति लाकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ।देश की हर सम्पत्ति का निजीकरण करने के बाद अब इसका टारगेट भारतीय सेना है।वन रैंक वन पेंशन कह कर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार आज सबकुछ हमारे देश के युवाओं से छिनने पर उतारू है ,ये सरकार अडानी अम्बानी की सरकार है चार साल युवाओ को सैन्य सेवा में रखेगी फिर अडानी अम्बानी का चौकीदार बनाएगी।

हमारी पार्टी इस अग्निवीर योजना का विरोध करती है जवानों को स्थायी करने की मांग करती है।नही तो हमारी पार्टी शांतिपूर्ण आन्दोलन करती रहेगी जनता की सम्पत्ति के साथ हमलोग कोई छेड़ छाड़ नही करेंगे क्यों कि ये हमारी सम्पत्ति है कोई सरकार की नही सरकार का क्या है आना जाना तो लगा रहता है।आगे की आन्दोलन में हमलोग विधायक सांसद के आवास का घेराव कर तिरंगा लेकर उसके आवास पर तब तक धरना देंगे जबतक ये योजना वापस नही हो जाता।जय हिन्द जय जवान।मौके पर मौजूद,शेख तालिब प्रदेश सचिव,असद जिया,सरफराज महासचिव,इब्राहिम उपाध्यक्ष,अभिषेख ठाकुर,गुलजार,इस्माइल,हारून,बिनोद एवम दर्जनों कार्यकर्ता विद्यार्थी,और अधिकारीगण।

सबसे ज्यादा पड़ गई