यूपी : पुलिस कर्मियों की हत्या का आरोपी विकास दुबे को पुलिस वालो ने मार गिराया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या का आरोपी विकास दुबे को पुलिस ने मार गिराया ।पुलिस के मुताबिक विकास दुबे को जब लाया जा रहा था तब गाड़ी पलट गई, इसमें जो पुलिसकर्मी घायल हुए उसने उनका पिस्टल छीनने की कोशिश की। पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर कर आत्मसमर्पण कराने की कोशिश की जिसमें उसने जवाबी फायरिंग की।

आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की जिसके बाद वो मारा गया वहीं एडीजी कानपुर ने कहा कि 
गाड़ी पलटने का फायदा उठाकर विकास दुबे ने पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। जिसमें हुई मुठभेड़ में अपराधी विकास दुबे घायल हुआ जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया ।मामले की जानकारी देते हुए आईजी कानपुर ने कहा कि पुलिस के चार लोग घायल हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है ।मालूम हो कि गुरुवार को नाटकीय ढंग से विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार हुआ था जहा से पुलिस अभिरक्षा में उसे कानपुर लाया जा रहा था ।

विकास की मौत के बाद सपा नेता अखिलेश यादव ने सरकार पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर कहा कि दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है ।वहीं प्रियंका गांधी ने भी एनकाउंटर के बाद पुलिस करवाई पर सवाल खड़े किए है ।पूरे घटना क्रम के बाद सोशल मीडिया पर उत्तर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है ।

घटना के बाद विकास दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने पर कानपुर मुठभेड़ में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी जितेंद्र सिंह के पिता ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश प्रशासन को धन्यवाद करता हूं, मैं आज बहुत खुश हूं। आज मुझे गर्व है कि मेरे बेटे की शहादत खाली नहीं गई। आज मेरे बेटे की आत्मा को संतुष्टि मिलेगी ।शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल ले जाया गया है 

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए

पिछले 4 दिन में UP पुलिस ने 3 एनकाउंटर किए हैं, तीनों एनकाउंटर का घटनाक्रम एक जैसा है। मुझे तो इसकी आशंक पहले से ही थी क्योंकि इसके पास जो राज थे कि कौन सी राजनीतिक हस्तियां इससे जुड़ी थी, कौन से पुलिस के, शासकीय अधिकारी इससे मिले हुए थे। उन सब चीजों का खुलासा होता:दिग्विजय सिंह

बसपा सुप्रमों मायावती ने भी एनकाउंटर के बाद सवाल खड़े करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज के नेतृत्व में न्यायिक जांच की मांग की है ।मालूम हो कि एनकाउंटर के बाद यूपी के राजनीत का तापमान बढ़ गया है

यूपी : पुलिस कर्मियों की हत्या का आरोपी विकास दुबे को पुलिस वालो ने मार गिराया