देश ! पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया 7 S का मंत्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सेवा ही संगठन बैठक में पीएम मोदी का छलका दर्द कहा ये कार्य अगर पश्चिमी देशों में होता तो विश्व में जय जय कार होती

देश/डेस्क

शनिवार को भाजपा सेवा ही संगठन वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा के सेवा कार्यक्रमों की इतनी बड़ी व्यापकता, इतनी बड़ी विविधता, इतने बड़े स्केल पर, इतने लंबे समय तक सेवा, मुझे लगता है कि ये मानव इतिहास का सबसे बड़ा सेवा यज्ञ है ।

ये मानव इतिहास का सबसे बड़ा सेवा यज्ञ है।अगर दुनिया के किसी पश्चिमी देश में ये कार्य होता, तो पूरे विश्व में जय जयकार होती साथ ही उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल जी की जन्म जयंती है। तब तक हम मंडल, जिलें, राज्य और संपूर्ण देश की एक डिजिटल बुक प्रकाशित  करेंगे।25 सितंबर के दिन एक साथ लांच करेंगे, ऐसा एक कार्यक्रम बना सकते हैं क्या ?पीएम ने कहा मैं चाहूंगा कि केंद्र और राज्य स्तर पर एक एडिटोरियल बोर्ड बनें, बहुत बारीकी से सभी चीजें इकट्ठा की जाएं।

कोरोना काल में सेवाभाव मानव इतिहास में बहुत बड़ घटना है । पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में इस सेवा यज्ञ ने बहुत बड़ी ताकत दी है। एक राजनीतिक दल के रूप में आपने जो काम किया, उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।समाज की अन्य संगठनों ने भी अच्छा काम किया है, वे भी अभिनंदन के अधिकारी हैं । पीएम मोदी ने कहा किएक ऐसे समय में जब दुनिया में सब अपने आपको बचाने में लगे हों, आप सबने अपनी चिंता छोड़कर खुद को गरीबों, जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित कर दिया है।ये सेवा का बहुत बड़ा उदाहरण है ।

हम लोगों ने राजनीति में सत्ता को सेवा का माध्यम माना।हमने कभी भी सत्ता को अपने लाभ का माध्यम नहीं बनाया।निःस्वार्थ सेवा ही हमारा संकल्प रहा है, हमारे संस्कार रहे हैं ।जिसकी हम सेवा करते हैं, उसका सुख ही हमारा संतोष है।इसी भावना से गरीबों के प्रति, इसी समभाव और ममभाव से हमारे कार्यकर्ताओं ने इतने कठिन समय में सेवा ही संगठन का इतना बड़ा अभियान चलाया ।

पीएम ने कहा किसी ने मास्क बनाकर लोगों में बांटे, किसी ने घर-घर गरीबों को राशन पहुंचाया, तो किसी ने प्रवासी कामगारों का जिम्मा उठाया।कितने ही कार्यकर्ता ऐसे हैं जिन्होंने दो, चार, दस गरीबों को एक तरह से अपने परिवार का ही सदस्य बना लिया। जिसकी जितनी क्षमता थी, उससे ज्यादा काम किया ।दुनिया की नजरों में आप कोरोना काल में काम कर रहे थे, लेकिन मैं अपनी बात करूं तो आप खुद को कसौटी पर कस रहे थे।

आप अपने आदर्शों के बीच खुद को तपा रहे थे।पीएम ने कहाएक आफत आई तो आपने उसको अवसर में बदल दिया।अवसर ये कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा कर सकें, ज्यादा से ज्यादा लोगों की तकलीफ कम कर सकें, उन्हें इस मुसीबत से उबार सकें ।जिस पार्टी के इतने सांसद हों, हजारों विधायक हों, फिर भी वो पार्टी और उसका कार्यकर्ता सेवा को प्राथमिकता दे, सेवा को ही अपना जीवन मंत्र माने, भाजपा के कार्यकर्ता के नाते मुझे बहुत गर्व होता है कि हम सब ऐसे संगठन के सदस्य हैं ।

हमारे लिए हमारा संगठन चुनाव जीतने की सिर्फ मशीन नहीं है,
हमारे लिए हमारा संगठन का मतलब है ‘सेवा’।
हमारे लिए हमारे संगठन का मतलब है- ‘सबका साथ’
हमारे लिए हमारे संगठन का मतलब है- ‘सबका सुख, सबकी समृद्धि’ । पीएम ने कहा कि देश ने सही समय पर लॉकडाउन का फैसला किया, तो आज दुनिया के मुकाबले भारत में हम कहीं ज्यादा लोगों की जिंदगी बचा पा रहे हैं।गरीबों को कम से कम दिक्कत हो, इसके लिए पौने दो लाख करोड़ रुपए के गरीब कल्याण पैकेज से लेकर गरीबों को अन्न के लिए, रोजगार के लिए विशेष योजनाएं शुरू की हैं ।

पीएम श्री मोदी ने कहा  भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने साथ- सात ‘स’,  Seven ‘S’ की शक्ति लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
ये सात स हैं-
पहला- सेवाभाव, दूसरा- संतुलन,
तीसरा- संयम,
चौथा- समन्वय,
पांचवां- सकारात्मकता,
छठा- सद्भावना,
और सातवां- संवाद ।वहीं कहा कि

कोरोना संकट में हमारा ये महायज्ञ, ये सेवा यज्ञ रुकना नहीं जाहिए। महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई रुकनी नहीं चाहिए।कोरोना संकट में हमें खुद भी सावधानी रखनी है और दूसरों को भी जागरूक करते रहना है । आज आपके पास से जो कुछ भी सुनने को मिला उसने मुझे भी एक नई ऊर्जा दी है, काम करने के संकल्प को और मजबूत किया है ।

देश ! पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया 7 S का मंत्र