देश ! लॉक डाउन में 22 करोड़ फूड पैकेट का वितरण भाजपा ने किया – नड्डा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पीएम केयर फंड से जुड़े 58 लाख लोग

लॉक डाउन अवधि में किए गए सेवा कार्यों की भाजपा ने कि समीक्षा

देश/डेस्क

भारतीय जनता पार्टी द्वारा लॉक डाउन अवधिं में देश भर में किए गए सेवा कार्यों की आज समीक्षा की गई ।वर्चुअल बैठक के जरिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा ने इस दौरान किए गए कार्यों की जानकारी विभिन्न प्रदेश के नेताओ से ली ।भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा ने बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि 22 करोड़ फूड पैकेट हमारे कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों तक पहुंचाये।

करीब 5 करोड़ राशन किट भी लोगों को बांटे गए। 5 करोड़ से ज्यादा फेस कवर बांटे गए। इसमें कई सेल्फ हेल्प ग्रुप लगे, महिला कार्यकर्ता लगीं।

पीएम केयर फंड में करीब 58 लाख लोगों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोड़ा साथ ही कहा कि वर्ष 2020 के प्रारंभ में जब कोरोना संक्रमण की आहट हुई, तब से लेकर आज तक पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो नेतृत्व प्रदान किया है वो दुनिया को दृष्टि और दिशा देने वाला है वहीं कहा की 
लॉकडाउन के दौरान मुझे मिलाकर, पार्टी के सभी राष्ट्रीय व  प्रदेश पदाधिकारियों ने अब तक करीब 4 हजार वीडियो कॉन्फ्रेंस की हैं और इससे 2.5 लाख कार्यकर्ताओं तक हम पहुंचे हैं।

साथ ही, 700 ऑडियो ब्रिज के माध्यम से करीब 70 लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया ।बैठक में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य मंत्री भी शामिल रहे ।

देश ! लॉक डाउन में 22 करोड़ फूड पैकेट का वितरण भाजपा ने किया – नड्डा