शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज के आचार्य अत्रि भारद्वाज उर्फ अत्रि बाबा को निर्भया सेना के शैक्षिक प्रकोष्ठ का बनाया गया जिलाध्यक्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिला मुख्यालय स्थित शहीद संजय सिंह महिला कालेज के आचार्य अत्रि भारद्वाज उर्फ अत्रि बाबा को निर्भया सेना के शैक्षिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र बाबा द्वारा आचार्य अत्रि भारद्वाज उर्फ अत्रि बाबा को निर्भया सेना के शैक्षिक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिले के विद्वान आचार्य कर्मकांडी व शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय के आदर्श प्रवक्ता पंडित अत्रि भारद्वाज को निर्भया सेना के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मेंबर एनआरयूसीसी रेलवे बोर्ड सतीश मिश्र बाबा ने जिले के शैक्षिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।






पंडित भारद्वाज की नियुक्ति से जिले के शिक्षाविद व बौद्धिक जन काफी खुश है।कैमूर जिले में विशेष पहचान रखने वाले सामाजिक,मिलनसार व सभी के सुख दुख में शामिल रहने वाले भारद्वाज जी सभी के प्रिय है। इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री नसरीन फातमा ने कहा कि भारद्वाज जी से सादर अपेक्षा रखती हूं कि आप आज और अभी से सेना को कैमूर में विशेष मजबूत करेंगे तथा जिले के सजग शिक्षाविदों व बौद्धिक जनों को सेना से जोड़ेंगे।प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर के शिक्षकों शिक्षाविदों के मान सम्मान का विशेष ध्यान आपको रखना है।निर्भया सेना का दमदार शानदार समर्थन पंडित भारद्वाज जी के साथ है। इस मौके पर पंडित आचार्य अत्रि भारद्वाज ने संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई।











शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज के आचार्य अत्रि भारद्वाज उर्फ अत्रि बाबा को निर्भया सेना के शैक्षिक प्रकोष्ठ का बनाया गया जिलाध्यक्ष