फारबिसगंज/बिपुल विश्वास
सिविल कोर्ट अररिया में कार्यरत वरिय अधिवक्ता विजय कुमार निराला का 23/02/2022,बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया, जिसकी सुचना सिविल कोर्ट फॉरबिसगंज के अधिवक्ताओं को होने पर फॉरबिसगंज के अधिवक्ताओं द्वारा 2 मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा कि शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित कि गई।
उपस्थित अधिवक्ताओं में एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवनंदन बहरदार एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव दीपक भारती बार एसोसिएशन के महासचिव शिवानंद मेहता,उपाध्यक्ष विश्वजीत प्रसाद, तिलकधारी यादव, सुमन मिश्रा,भास्कर देव, तरुण सिन्हा, शिवानंद मेहता,फूलचंद यादव,चंद्रानंद यादव, विभूति कांत झा, युगल किशोर धारीवाल,सुरेश प्रसाद साह, दिलीप वर्मा, राजेश चंद्र वर्मा, राकेश दास, राकेश श्रीवास्तव, आनंद प्रकाश, सत्येंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, दुर्गानंद प्रसाद, मदन गुप्ता,सुनील विश्वास,गोपी मेहता संजय साह,जाया दुबे,अरविंद कंठ,बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।