किशनगंज /प्रतिनिधि
गुरुवार को पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ की अंगीभूत इकाई मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन हुआ। शिविर का आयोजन जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास के परिसर में किया जा रहा है, जो चयनित ग्राम- फुलवारी, चकला में अवस्थित है।

शिविर में शामिल छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गुलरेज रोशन रहमान ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने निष्ठा व समर्पण के साथ कार्यक्रम में प्रभावी भागीदारी पर बल दिया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो. उदय चंद यादव ने छात्र-छात्राओं को शिविर और उससे इतर भी राष्ट्र और समाज के प्रति सेवा भावना से समर्पित होने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में संयोजक राजेश कुमार, सहायक प्राध्यापक साकेत कुमार, डॉ. देवाशिष डांगर, डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. कशीर आदि ने भी प्रतिभागियों को शिविर के लिए शुभकामनाएँ दीं। मंच-संचालन प्रतिभागी छात्र गोपाल कुमार ने किया।
Post Views: 145