किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021-22 ए डिविजन का आज 20वां मैच राजहंस क्लब रोल बाग बनाम कजला मनी सीनियर क्रिकेट क्लब के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया ।जिसमें कजला मनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 59 रन बनाए ।
जिसमें सुभाष कुमार ने 13 रन राजेश पासवान ने 11 रन का योगदान दिया वही राजहंस क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कादिर ने 4 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट माही ने 2 ओवर में 9 रन देकर दो विकेट निखिल ने 1 ओवर में 8 रन देकर एक विकेट एवं राजा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किए आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजहंस क्लब बिना विकेट गवाएं लक्ष्य को हासिल कर लिया।
जिसमें सलामी बल्लेबाज रितेश ने 20 गेंदों में नाबाद 35 रन अविनाश ने 16 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए 4 विकेट लेने वाले राजहंस क्लब के गेंदबाज कादिर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच को जिले के पूर्व खिलाड़ी राजकुमार डोगरा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर राजहंस क्लब के अध्यक्ष वीर रंजन भी मौजूद थे।आज के अंपायर थे तारकेश्वर पोद्दार एवं मोहम्मद सुलेमान।
आज के मैच के संयोजक थे लाल मोहम्मद गौहर।