कृष्ण मृग बचाव एवं संरक्षण केंद्र का भी किया भ्रमण
कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को दिया निर्देश
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
केंद्रीय पर्यावरण,वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री ने शनिवार को बक्सर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत नुआंव कुलदेवी स्थान, गर्रा, स्थित माता मंदिर मे मत्था टेकाऔर सभी के लिए मंगलकामना किया . बता दे की मंदिर में माँ चंडी की मूर्ति स्थापित की गई.वहीं पूज्य श्रीलक्ष्मीप्रपन्न जियर स्वामी महाराज की उपस्थिति व सानिध्य में श्रीलक्ष्मीनारायण कुंडीय महायज्ञ का भी आयोजन किया गया.
केद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने इस मौके पर पूज्य श्रीलक्ष्मीप्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही महायज्ञ के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. मंत्री ने कार्यकर्ताओं से स्थानीय विकास योजनाओं पर चर्चा किया साथ ही डीएफओ व अन्य स्थानीय अधिकारियों के साथ पोखरा का भ्रमण कर उसके सौंदर्यीकरण पर विस्तृत चर्चा किया.
मंत्री ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को हल करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके उपरांत केंद्रीय राज्य मंत्री चौबे ने जलदाहा मोहनिया कृष्ण मृग बचाव एवं संरक्षण केंद्र का भ्रमण किया. वहां चल रहे कुंभ कछुआ संरक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला से भी अवगत हुए. वन के दृष्टिकोण से पर्यटन को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा किया। इस मौके पर बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Post Views: 152