खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
भारत-नेपाल व बिहार सीमांत से सटे खोरीबाड़ी थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तयों के नाम रवि बर्मन एवं सुशान्तो अधिकारी है। दोनों कूचबिहार जिले के मघपाला निवासी हैं। खोरीबाड़ी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार-बंगाल सीमा के सिंघीयाजोत से दो व्यक्तियों की रोक कर तलाशी ली गई । तलाशी लेने के क्रम में उस दोनों के पास से 14 किलो 293 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
इसके बाद पुलिस ने उक्त गांजा को जब्त करते हुए उक्त दोनों व्यक्तियों को अपने हिरासत में लेकर थाना ले आयी।पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त गांजा को किशनगंज में किसी पार्टी को देना था।लेकिन इससे पूर्व खोरीबाड़ी पुलिस ने बिहार सीमांत के खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के सिंघयाजोत में उक्त व्यक्तयों को दबोच लिया। खोरीबाड़ी थाना में उक्त दोनों व्यक्तयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद शनिवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
Post Views: 135