कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के मोहनिया अनुमंडल में वोटर लिस्ट में शुद्धि करण को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें एक ही व्यक्ति के वोटर लिस्ट में दो जगह से ज्यादा फोटो या अन्य शिकायतों के निवारण को लेकर विधिवत समीक्षा किया गया. इस बैठक के दौरान सभी बीएलओ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र के वोटर लिस्ट में जो भी अशुद्धियां है उन्हें एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट करें जिसके बाद वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया जा सके .
इस संबंध में निर्वाचित पदाधिकारी रामगढ़ विधानसभा सह भूमि उप समाहर्ता मोहनिया राजेश कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्देश दिया गया है कि वैसे व्यक्ति जिनका वोटर लिस्ट में दो जगह फोटो है उसे संशोधित किया जाए साथ ही वोटर लिस्ट में जो भी कमी है उसका शुद्धिकरण किया जाए इसी को लेकर एक बैठक आहूत की गई थी ।

जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीएलओ को यह निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर अपने क्षेत्र के वोटर लिस्ट में जो भी कमी है उसका रिपोर्ट सौपे जिससे उसका शुद्धिकरण किया जा सके. इस बैठक में निर्वाचित पदाधिकारी रामगढ़ विधानसभा सह भूमि उप समाहर्ता मोहनिया राजेश कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती अशोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ प्रदीप कुमार सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post Views: 130