किशनगंज :भोलमारा के वार्ड नंबर 11 में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

SHARE:

किशनगंज /अब्दुल करीम

जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के अंतर्गत भोलमारा के वार्ड नंबर 11 उत्तर टोला बस्ता गांव में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।मालूम हो कि मसूद आलम पिता सैफुद्दीन के घर देर रात चोरों ने घर के खिड़की से ईट हटाकर सुरंग बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें घर में रखे दो बक्से को उठाकर ले गए।

चोरों ने बक्से में रखा सारा सामान को ले गए एवं खाली पेटी को वहीं नदी किनारे छोड़ कर रफूचक्कर हो गए।पीड़ित गृह स्वामी ने बताया कि सामान में नगद 14,000 हजार रुपए, पांच भरी चांदी के बलीया ले गए।घर वालों ने बताया कि कुछ दिन बाद घर में शादी होने वाला है । घर में शादी के पहले चोरी की घटना को लेकर घरवाले काफी परेशान और चिंतित हैं।












सबसे ज्यादा पड़ गई