नवादा : मतगणना केन्द्र के बाहर उमड़ा जनसैलाब,प्रत्याशियों की धड़कन तेज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

काउंटिंग हॉल के पास 1612 प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें, थोड़ी देर में आएगा रिजल्ट

नवादा /कुमार विश्वास के साथ रामजी प्रसाद

नवादा जिले के रोह प्रखंड में दसवें व अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया है।आज शुक्रवार को प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलने वाला है। प्रखंड के 1612 प्रत्याशी परिणाम पर नजरें टिकाए है। केएलएस कालेज आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती चालू है।केएलएस कालेज के अंदर और बाहर कई स्थानों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। केंद्र के बाहर प्रत्याशी के समर्थक का भीड़ उमड़ पड़ी है। रोह प्रखंड के 14 पंचायतों के 448 पदों पर इस बार 1587 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें पुरुष पुरुष 668 तो महिला 919 चुनाव लड़ रहे हैं। प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कने तेज है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











नवादा : मतगणना केन्द्र के बाहर उमड़ा जनसैलाब,प्रत्याशियों की धड़कन तेज