नवादा :खराब ट्रांसफार्मर को अविलंब बदलने का डीडीसी ने अधिकारियों को दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

डीआरडीए सभागार में वैभव चैधरी, उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तकनीकी से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में एन.एच-82, विद्युत विभाग, योजना, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण, भवन प्रमंडल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल रजौली, ग्रामीण कार्य प्रमंडल नवादा, भूमि संरक्षण, पुल निर्माण निगम, ब्रेडा, मनरेगा, एन.एच-31 विभाग में चल रही योजनाओं के संबंध में सभी विभागों के उपस्थित पदाधिकारियों से बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी विभाग में चल रही योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें।उन्होंने सभी विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों को कहा कि अपने-अपने विभाग के अधीन संचालित योजनाओं को ससमय पूरा कराएं एवं ससमय प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को दें। बैठक में उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि पुरानी योजनाएं जो अबतक संचालित है, उसको यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

बैठक में हर घर नल का जल, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का विस्तृत समीक्षा की गयी। वित्तीय वर्ष 2019-20 में शहरी क्षेत्रों में 03 हजार 955 का लक्ष्य था जिसको पूर्ण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये। कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि रजौली प्रखंड के अन्तर्गत अंधरवारी, अकबरपुर के बरेव, मेसकौर, पकरीबरावां के कचना और वारिसलीगंज के ठेरा में योजना के तहत बिजली सुलभ करा दी गयी है। खराब या जले हुए ट्रांसफार्मर को जनहित में अविलम्ब बदलने का निर्देश दिये। आज की बैठक में एसडीसी श्री प्रशान्त अभिषेक, श्री संतोष कुमार जिला योजना पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











नवादा :खराब ट्रांसफार्मर को अविलंब बदलने का डीडीसी ने अधिकारियों को दिया निर्देश