नवादा : एसयूवी में लगी आग,जलकर हुई खाक ,मची अफरा तफरी,देखे वीडियो

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले में देखते ही देखते एक suv कार जल कर राख हो गई ।घटना जिले के पकरीबरावां पीएचसी परिसर की है । एसयूवी कार परिसर में ही खड़ी थी जहा धु धु कर जलकर राख हो गयी।

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि असामाजिक तत्वो के द्वारा आग लगाई गई है।जबकि हॉस्पिटल मैनेजर ने बताया कि अवैध पार्किंग के लिए थाने में कई बार आवेदन दिया गया हैं। मगर आजतक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हुई है।लोग अक्सर हॉस्पिटल में वाहन लगाकर कई दिनों तक छोड़ देते है।मौके पर मौजुद अस्पताल कर्मियों ने ही आग पर काबू पाया मगर तब तक वाहन जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी।
















सबसे ज्यादा पड़ गई