किशनगंज : एबीवीपी ठाकुरगंज नई कमेटी का हुआ गठन ,राहुल पासवान बने नगर मंत्री

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ठाकुरगंज के द्वारा आज पुरानी नगर इकाई को भंग करके नई नगर इकाई की घोषणा विश्वविद्यालय संयोजक सह सीनेट सदस्य श्री रितेश यादव ने किया । इस मौके पर श्री रितेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 1948 से ही राष्ट्र एवं समाज के पुनर्निर्माण हेतु लगातार काम करते आ रही है ।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने अपने सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन हर विकट परिस्थिति में किया है जब जब देश के अंदर में विकट परिस्थितियां उत्पन्न हुई है तब तक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने सामर्थ्य और पुरुषार्थ के बल पर देश को संकट की परिस्थिति से बाहर निकालने का काम किया है ।






उन्होंने बतलाया कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन जो 3600000 कार्यकर्ताओं के साथ देश के सभी महाविद्यालयों में सक्रिय रूप से 365 दिन काम करता है विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण का सबसे बड़ा पाठशाला है व्यक्ति से व्यक्तित्व का निर्माण करना ही विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य है विद्यार्थी परिषद ने देश को कई प्रमुख एवं महत्वपूर्ण समस्याओं से समाधान दिया है जिसमें कई क्षेत्रीय एवं सामाजिक समस्याएं को सुलझाने में मदद की है उन्होंने कहा कि 1975 में आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी की सरकार को बदल कर विद्यार्थी परिषद ने यह दिखा दिया था कि युवा कल का नहीं बल्कि आज का नागरिक है हम वर्तमान परिपेक्ष के आधार पर ही अपने संगठन के कार्य प्रणाली को अपनाते हैं ।

इस मौके पर श्री रितेश यादव ने नई नगर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सर्वसम्मति से नगर मंत्री के लिए श्री राहुल पासवान को मनोनीत किया वही नगर सह मंत्री के लिए रोहित राय आकाश राय सूरज चौधरी कोषाध्यक्ष के लिए जयशंकर सिंह, कार्यालय मंत्री के लिए मनीष पासवान,सोशल मीडिया प्रमुख के लिए प्रियांशु झा नगर एसएफडी प्रमुख के लिए रोशन साह नगर एसएफएस प्रमुख के लिए राहुल सिंह नगर कार्यकारिणी के लिए रमन चौधरी संदीप रस्तोगी को मनोनीत किया।उक्त जानकारी विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज : एबीवीपी ठाकुरगंज नई कमेटी का हुआ गठन ,राहुल पासवान बने नगर मंत्री