किशनगंज :स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए स्टेशन परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा, डॉग स्क्वायड की मदद से ट्रेनों में चलाया गया जांच अभियान

SHARE:

किशनगंज /अब्दुल करीम

भारत नेपाल सीमा से सटे सीमावर्ती किशनगंज जिले में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है । मालूम हो की स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जीआरपी, आरपीएफ के द्वारा किशनगंज स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया गया ।इस दौरान सभी ट्रेनों में डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की गई ।

ट्रेन की बोगी में जांच करते पुलिस अधिकारी एवं जवान

पुलिस अधिकारी ने बताया की रेल पुलिस यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है ।देश विरोधी ताकते किसी अप्रिय घटना को अंजाम ना दे सके उसके लिए पूरी मुस्तैदी के साथ जांच अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान रेल पुलिस के जवान ट्रेन की बोगी के अंदर डॉग स्क्वायड की मदद से जांच करते देखे गए। वही संदेह के आधार पर कई यात्रियों से पूछताछ भी पुलिस के द्वारा की गई। रेल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जांच अभियान को लेकर यात्रियों ने भी सुरक्षा कर्मियो की मुस्तैदी की सराहना की है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई