किशनगंज :एलआरपी चौक के समीप टेम्पो से विदेशी शराब को पुलिस ने किया जब्त,एक गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

जिला पुलिस अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए लगातार प्रयास में जुटी हुई है ।उसी क्रम में बहादुरगंज पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है।मालूम हो की किशनगंज की ओर से आ रही एक टेम्पो को एलआरपी चौक के समीप मध निषेध चेकपोस्ट पर रोककर पुलिस के द्वारा जांच किया गया।

जांच के क्रम में टेम्पो के अगले सीट के नीचे से काले रंग के प्लास्टिक के थैले से इंपीरियल ब्लू 750 एमएल की दो बोतल एवम अफसर चॉइस 180 एमएल की 30 पाउच विदेशी शराब को बरामद कर मौके से टेम्पो चालक बलदेव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद प्रारंभ की गई।


थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर टेम्पो में सवार अन्य लोग मौके से भाग निकले।गिरफ्तार टेम्पो चालक बलदेव कुमार से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई