किशनगंज :युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा 

SHARE:

किशनगंज /इरफान 

जिले के पहाड़ कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत  बेलपोखर गांव स्थिति कब्रिस्तान के निकट लगभग 19 वर्षीय युवती का शव पानी मे डूबा हुआ मिला ।शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई ।शव मिलने की सूचना के बाद पहाड़कट्टा पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को  अपने कब्जे कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।






जानकारी के अनुसार पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र जहांगीरपुर पंचायत बेलपोखर गांव से सटे एक गड्ढा के पानी मे  ग्रामीणों ने शव को देखा तो इसकी खबर पूरे गांव में फैल गई और देखते ही देखते घटना स्थल पर  लोगो की भीड़ जुट गई।जानकारी के अनुसार पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र जहांगीरपुर पंचायत बेलपोखर गांव निवासी  सोहराब ऊर्फ कालकू की पुत्री सोहना खातुन के रूप में युवती की पहचान हुई है ।

इधर सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहाड़कट्टा थाना एसआई ओम प्रकाश एएसआई इन्द्रधन महतो पहुंचकर युवती की शव को अपने कब्जे में लेकर कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया की युवती पानी मे डूबकर मरी है।साथ ही कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई