किशनगंज :टेढ़ागाछ में उत्साहित होकर लोगो ने लगवाया कोविड 19 का टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ में टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत धवेली, चिल्हनिया, डाकपोखर, मटियारी, बैगना, हवाकोल, खनियाबाद, भोरहा, हाटगांव, कालपीर, झुनकी मुशहरा, झाला स्थित सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों को कोवीड 19 का टीका लगाया गया, सुबह से हो रही मुशलाधार बारिश के वजह से वैक्सीनेशन देर से शुरू हुआ, डाकपोखर पंचायत में शतप्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सफलता पुर्वक पूर्ण किया गया।






नोडल शिक्षक तरुण कुमार दास ने बताया कि मध्य विद्यालय सुहिया रहमतपुर में लक्ष्य के अनुरूप सभी को कोविड-19 का टीका लगाया गया। मात्र 50 टीका सेंटर को उपलब्ध कराया गया था, जो समय रहते दे दिया गया। बहुत सारे लोग टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन सेंटर से घूम कर अपने घर चले गए। वैक्सीन लगाने को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया, सबसे ज्यादा युवा वैक्सीन लगाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और टीका लगाया। कुछ जगहों पर बारिश की वजह से लोग टीका लगाने वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहूंच सके पर जो लोग वैक्सीन लेने पहुंचे उन्हें कोवीड 19 का टीका लगाया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






किशनगंज :टेढ़ागाछ में उत्साहित होकर लोगो ने लगवाया कोविड 19 का टीका