किशनगंज :नदिया उफान पर ,टेढ़ागाछ के कई गांव में घुसा पानी,ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबुर ग्रामीण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज)/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में लगातार पांच दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश की वजह से फिर से कनकई नदी , गोरिया नदी व रेतुआ नदी के जल स्तर बढ़ने से प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोग अब अपने घर को छोड़कर ऊंचे स्थानों में शरण लेने को मजबूर हैं।






बताते चलें कि चिल्हनिया पंचायत के सुहिया गॉव, कोठीटोलादेवरी ,चिल्हनियॉ ,बभनगॉवा वही हवाकोल पंचायत के हवाकोल गाँव, गढ़ीटोला,खजूरबाड़ी एवं धवेली पंचायत के दर्जनटोला, लोधाबाड़ी, नया बस्ती एवं झुनकी मुसहरा पंचायत के हाथीलद्दा गांव,धापरटोला एवं भोरहा पंचायत के कई गांव में रेतुआ नदीं के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी के कारण फिर से दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। लेकिन प्रशासन के द्वारा अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है जिससे लोग काफी भयभीत हैं, लोगों ने प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं, कि प्रशासन द्वारा जल्द राहत व बचाव कार्य हेतु लोग टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं।






फिलहाल गांव के लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं। बाढ़ से प्रभावित लोगों में योगी सहनीं, योगि साह,सागर सहनीं, गोपाल साह, भोला शर्मा, सत्यनारायण पासवान, सतानू माँझी, खलील अंसारी, अतिक अँसारी,महेन्द्र शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, तमीज उद्दीन, निजामुद्दीन, अर्जुन सहनीं, नागेश्वर साह आदि दर्जनों परिवार रेतुआ नदी के कटाव के जद में हैं।कुछ लोग अपने घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :नदिया उफान पर ,टेढ़ागाछ के कई गांव में घुसा पानी,ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबुर ग्रामीण