दिल्ली :जम्मू कश्मीर के नेताओ के साथ सर्वदलीय बैठक के बाद बोले पीएम मोदी,प्रगतिशील जम्मू कश्मीर की दिशा में चल रह प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ आज सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे विकास के प्रयास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए कहा- आज जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक एक विकसित और प्रगतिशील जम्मू कश्मीर की दिशा में चल रह प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है ।पीएम मोदी ने लिखा कि हमारी प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करना है।






परिसीमन कार्य तेज गति से होना चाहिए ताकि चुनाव हो सकें और जम्मू-कश्मीर को एक चुनी हुई सरकार मिले जो जम्मू-कश्मीर के विकास पथ को ताकत दे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत एक मेज पर बैठने और विचारों का आदान-प्रदान करने की क्षमता है। मैंने जम्मू-कश्मीर के नेताओं से कहा कि लोगों को, खासकर युवाओं को जम्मू-कश्मीर को राजनीतिक नेतृत्व देना है और यह सुनिश्चित करना है कि उनकी आकांक्षाएं पूरी हों। बता दे की बैठक में जम्मू कश्मीर के तमाम बड़े दलों के नेताओं के साथ साथ गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेता मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली :जम्मू कश्मीर के नेताओ के साथ सर्वदलीय बैठक के बाद बोले पीएम मोदी,प्रगतिशील जम्मू कश्मीर की दिशा में चल रह प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है