दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर के नेताओ के साथ सर्वदलीय बैठक संपन्न, सकारात्मक माहौल में बैठक हुई संपन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

जम्मू कश्मीर पर आहूत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई है साथ ही जम्मू कश्मीर में जल्द ही चुनाव करवाने पर आम सहमति बनी है । बैठक में शामिल नेताओ ने बैठक के बाद अलग अलग प्रतिक्रिया दी है ।जानकारी के मुताबिक नेताओ ने भारत के संविधान के प्रति निष्ठा जताया और खुलेमन से अपनी बात रखी है । बैठक के बाद गृह मंत्री श्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर पर आज की बैठक अच्छे माहौल में हुई। सभी ने लोकतंत्र और संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने पर जोर दिया गया। हम जम्मू-कश्मीर के सभी जगह विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।साथ ही श्री शाह ने जम्मू कश्मीर के विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया है ।

बैठक में मौजूद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा की बैठक में PM ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सभी जगह विकास पहुंचे इसके लिए साझेदारी हो।उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए डिलिमिटेशन की प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करना होगा ताकि हर क्षेत्र प्राप्त राजनीतिक प्रतिनिधित्व विधानसभा में प्राप्त हो सकें । श्री सिंह ने कहा कि डिलिमिटेशन की प्रक्रिया में सभी की हिस्सेदारी हो इसको लेकर बैठक में बातचीत हुई। बैठक में मौजूद सभी दलों ने इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए सहमति जताई। बैठक में PM ने इस बात पर भी जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए सभी हितधारकों को साथ चलना होगा ।






हालाकि बैठक में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 को रिस्टोर करने की बात कही है ।महबूबा मुफ्ती ने कहा मैंने बैठक में प्रधानमंत्री की प्रशंसा की और कहा कि आपने पाकिस्तान से बात कर सीज़फायर करवाया।उन्होंने कहा कि घुसपैठ कम हुई यह अच्छी बात है। मैंने PM से कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को पाकिस्तान से बात करने पर सुकून मिलता है तो आपको पाकिस्तान से बात करनी चाहिए ।जबकि नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में कहा कि हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा जल्द से जल्द मिले और वहां पर चुनाव भी जल्द से जल्द करवाए जाएं ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैठक में परिसीमन के कार्य में तेजी लाने पर चर्चा हुई है।मालूम हो कि बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि चुनाव से पूर्व जम्मू कश्मीर को पूर्ण स्टेट हुड का दर्जा दिया जाए साथ ही जम्मू कश्मीर के विकास पर हेतु ठोस कदम उठाया जाए ।बैठक में फारुख अब्दुल्ला,जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा सहित अन्य नेता मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर के नेताओ के साथ सर्वदलीय बैठक संपन्न, सकारात्मक माहौल में बैठक हुई संपन्न