उत्तर प्रदेश :प्यार में बाधक बने युवक की प्रेमी प्रेमिका ने की हत्या ,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गाजीपुर:- प्यार में बाधक बन रहे पड़ोसी युवक को प्रेमी से गोली मरवाने वाली युवती को पुलिस ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों का चालान कर जेल भेज दिया।सादात थाना प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस बल के साथ हुरमुजपुर हाल्ट में प्रेमी संग मिलकर पड़ोसी युवक की गोली मारकर हत्या कराने वाली प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया। शादियाबाद थाना क्षेत्र के बैरमपुर निवासी आरोपी प्रेमी सेनू गोड़ और उसकी प्रेमिका को जेल भेज दिया गया। नामजद तीसरे आरोपी पवहारी यादव की तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।







गौरतलब है कि रविवार को दिन में करीब 11 बजे हुरमुजपुर गांव निवासी युवक बृजेश चौहान को प्रेमिका के इशारे पर सोनू गोड़ ने गोली मार दी थी। बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। उसका शव लेने के लिए परिजन सोमवार को वाराणसी के लंका थाने पहुंचे। परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम और अन्य कार्रवाई पूरी करने के बाद शव मिलने पर सैदपुर श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।घटना की चर्चा पूरे शहर में जोरो पर है और सभी इस घटना की चर्चा कर रहे है कि कैसे प्यार में बाधा पहुंचना युवक को महंगा पड़ गया ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

उत्तर प्रदेश :प्यार में बाधक बने युवक की प्रेमी प्रेमिका ने की हत्या ,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल