बिहार : नव गठित नगर निकायों को क्रियाशील करने के लिए मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने की बैठक,बहादुरगंज कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया पौआखाली का अतरिक्त प्रभार, डीएम हुए बैठक में शामिल

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

जिले की पौआखली को नगर पंचायत का मिला है दर्जा ।बहादुरगंज कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया पौआखाली का अतरिक्त प्रभार

मुख्य सचिव,बिहार,श्री त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में नगर विकास एवम् आवास विभाग के द्वारा हाल ही में नवगठित नगर निकाय को क्रियाशील करने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किशनगंज सहित सभी जिले के जिलाधिकारी के साथ गहन समीक्षा की गई।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि नगर विकास एवं आवास विभाग ,बिहार ,पटना के द्वारा नए 109 नगर पंचायत,8 नगर परिषद का गठन तथा 43 नगर निकाय का क्षेत्र विस्तार कर नगर परिषद और नगर निगम के रूप में अपग्रेड किया गया था।






वहीं किशनगंज जिलांतर्गत पौआखली को नगर पंचायत के रूप में सृजन कर नजदीक के नगर पंचायत, बहादुरगंज कार्यपालक पदाधिकारी को प्रभार प्रदान करने की अधिसूचना विभाग द्वारा निर्गत की जा चुकी है।मुख्यत: वर्चुअल समीक्षा बैठक में नवगठित नगर निकाय को क्रियाशील कर मूलभूत कार्य प्रारम्भ करवाने के बिन्दु पर चर्चा हुई।आसन्न मानसून को देखते हुए नव गठित नगर निकाय क्षेत्र में साफ – सफाई, जल जमाव निकासी, सफाई कार्य करवाने हेतु सफाई कर्मी,उपकरण ,पंप सेट व अन्य मशीन उपलब्धता हेतु निर्देश दिए गए।साथ ही, कार्यालय संचालन हेतु तत्काल संबंधित जिलाधिकारी को लिपिक, पर्यवेक्षक व अन्य कर्मी प्रतिनियुक्त करने,किसी सरकारी भवन या आवश्यकतानुसार किराया पर निजी भवन में कार्यालय संचालन के बिन्दु पर निदेश दिया गया।






बैठक में सचिव ,नगर विकास एवम् आवास विभाग,बिहार,पटना के द्वारा आगामी मानसून में संबंधित क्षेत्र में साफ सफाई,जल निकासी हेतु निविदा के द्वारा सफाई कर्मी व उपकरण क्रय करने,निकटवर्ती टैग किए गए नगर निकाय के आवंटन से व्यय करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है ।साथ ही, तत्काल कार्य प्रारम्भ करने हेतु दैनिक भुगतान पर सफाईकर्मी से कार्य करवाने ,सफाई हेतु आवश्यक मशीन व उपकरण किराया पर लेकर जल जमाव निकासी कार्य करवाने के निर्देश दिया गया । बैठक में समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव,बिहार द्वारा एक सप्ताह में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश का अनुपालन करवाने हेतु निर्देश दिया गया वीसी( बैठक) में डीएम के अतिरिक्त अमित कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,सभी कार्यपालक पदाधिकारी,नगर निकाय व अन्य पदाधिकारियो ने उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई