बिहार :विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी की अध्यक्षता मे हर घर नल का जल योजना की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित,डीएम डॉ आदित्य प्रकाश बैठक में हुए शामिल

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

विकास आयुक्त,बिहार,पटना श्री आमिर सुबहानी की अध्यक्षता मे हर घर नल का जल योजना की विस्तृत समीक्षा राज्य के सभी डीएम के साथ वीसी के माध्यम से आहूत हुई।मालूम हो कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग तथा पंचायती राज विभाग के माध्यम से जलापूर्ति योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है।






बता दे की सभी बसावट में उपलब्ध जलापूर्ति योजना और शेष बसावट को नल का जल उपलब्ध कराने, हाउस कनेक्शन रजिस्टर के आधार पर भारत सरकार के एमआईएस पर प्रविष्टि, ईयरली डाटा अपडेशन,योजना से संबंधित विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र,पंचायत भवन,पीएचसी आदि को आच्छादित करने आदि के बिन्दु पर गहन समीक्षा की गई।तद्नुसार विकास आयुक्त ,बिहार के द्वारा निर्देश प्राप्त हुए।उक्त वर्चुअल बैठक में डीएम के अतिरिक्त मनन राम,डीडीसी,निदेशक ,डीआरडीए विकास कुमार,श्वेतांक लाल,वरीय उप समाहर्त्ता,अमित कुमार,डीपीआरओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई