दुस्साहस :वर्षा के पानी को लेकर हुए विवाद में कलयुगी भतीजे ने की सगे चाचा की हत्या ,आरोपी भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

सदर थाना क्षेत्र के मझिया स्थित कुम्हार टोली में एक कलयुगी भतीजे ने अपने सगे चाचा की पीट पीट कर हत्या कर दी । जानकारी के मुताबिक वर्षा के पानी को निकालने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे सिरज लाल ने बिना कुछ सोचे सगे चाचा संतू साह की लात घुसे से पीटकर हत्या कर दी। घटना के सूचना मिलने के बाद  एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्यारे भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।






घटना स्थल पर पहुंचे किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद और थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए हत्या के आरोपी भतीजा सीरज को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के इस मामले को लेकर सदर थाने की पुलिस आगे की कार्यवाहियों में जुटी है।दोनो का घर पास में ही है।बता दे कि मृतक के घर की गली में आरोपी भतीजा की टीन के छत से पानी टपक रहा था। इसपर चाचा ने अपने भतीजे को मना किया कि वे पानी का टपकना रोकने की व्यवस्था करे। इसी बात पर दोनो आमने सामने आ गए और दोनो में कहासुनी होने लगी। धीरे धीरे बात बढ़ने लगी और दोनो में मारपीट होने लगी। इसके बाद आरोपी भतीजे ने अपने चाचा की लात घुसे से पिटाई कर दी। पिटाई से चाचा के सर पर चोट लग गई। चोट इतना गहरा था कि चाचा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि वर्षा के पानी के विवाद में घटना घटित हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस अग्रतर करवाई में जुट गई है ।इस घटना की जानकारी जैसे ही शहर के लोगो तक पहुंची सभी कलयुगी भतीजे पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

दुस्साहस :वर्षा के पानी को लेकर हुए विवाद में कलयुगी भतीजे ने की सगे चाचा की हत्या ,आरोपी भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार