दिल्ली :राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना ,कहा कोरोना की दूसरी लहर के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार, वैक्सीन पर रणनीति नहीं बनी तो पांचवीं लहर भी आएगी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कोरोना को समझ नहीं पाए हैं और साथ ही कहा कि कोरोना की दूसरी लहर आने का कारण प्रधानमंत्री की नौटंकी है।आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने सरकार की वैक्सीन नीति की भी आलोचना की वहीं कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को हकीकत स्वीकार करने की सलाह दी ।


राहुल गांधी ने कहा, “हमने भारत सरकार को बार-बार कोविड-19 के बारे में चेतावनी दी थी। बाद में, पीएम मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ भारत की जीत का इजहार किया था। यह एक उभरती हुई बीमारी है। लॉकडाउन और मास्क पहनना अस्थायी समाधान है. वैक्सीन ही कोविड का  स्थायी समाधान है।” राहुल गांधी ने कहा, ”कोरोना संकट को लेकर हमने एक के एक बाद सरकार को सलाह दी, लेकिन सरकार ने हमारा मजाक बनाया है। प्रधानमंत्री ने समय से पहले यह घोषित कर दिया कि कोरोना को हरा दिया गया है। सच्चाई यह है कि सरकार और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ नहीं आया है और आज तक समझ नहीं आया है।






राहुल गांधी ने कहा, ”कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है। इस वायरस को जितना समय आप देंगे, जितनी जगह देंगे यह उतना ही खतरनाक बनता जाएगा। मैंने पिछले साल कहा था कि कोरोना को समय और जगह मत दीजिए।”राहुल गांधी ने कहा, “भारत में COVID19 की दूसरी लहर के पीछे की वजह प्रधानमंत्री की ‘नौटंकी’ है। उन्होंने COVID19 को नहीं समझा। भारत की मृत्यु दर एक झूठ है। सरकार को सच बोलना चाहिए।”राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार ने अभी भी दरवाजा खोला है, अमेरिका ने अपनी आधी आबादी को वैक्सीन लगा दी। ब्राजील जैसे देश ने अपने 8 फीसदी लोगों का टीकाकरण कर दिया। ब्राजील तो वैक्सीन कैपिटल भी नहीं है, हम वैक्सीन कैपिटल हैं, हम वैक्सीन बनाते हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं।” उन्होंने आरोप लगाया,  अगर मौजूदा गति से टीकाकरण हुआ तो और भी लहर आएगी क्योंकि वायरस का स्वरूप बदलता जाएगा।


प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, “समस्या यह है कि टीकाकरण की कोई रणनीति नहीं है। प्रधानमंत्री रणनीतिक रूप से नहीं सोचते। वह एक इवेंट मैनेजर है, वह एक बार में एक इवेंट के बारे में सोचते हैं” ।राहुल गांधी ने कहा मैंने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की, उनसे कहा कि झूठ से उन्हें ही नुकसान होगा, हकीकत को स्वीकार करने की जरूरत है. वास्तविक मौत की संख्या परेशान करने वाली हो सकती है लेकिन हमें सच बोलने पर टिके रहना चाहिए।” राहुल गांधी ने कहा कोरो ना गरीब लोगो पर अधिक आक्रमण करता है ।उन्होने कहा कि मैंने पीएम को लिखा है कि vaccine नीति में बदलाव नहीं हुआ तो और अधिक लोग मरेंगे ।






राहुल गांधी ने कहा कि अगर इसी तरह वैक्सीनेशन होता गया तो मई 2024 तक ही हिंदुस्तान की पूरी जनता का वैक्सीनेशन हो पाएगा। अगर ऐसे ही सब चलता रहता तो तीसरी नहीं बल्कि चौथी और पांचवीं लहर भी आ जाएगी ।राहुल गांधी ने कहा कि मैं गारंटी के साथ कह रहा हूँ कि डेथ रेट के सरकार के आँकड़े भयानक झूठ हैं ।पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली :राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना ,कहा कोरोना की दूसरी लहर के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार, वैक्सीन पर रणनीति नहीं बनी तो पांचवीं लहर भी आएगी