लक्षद्वीप बचाओ :जानिए क्या है पूरा विवाद ,ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है लक्षद्वीप बचाओ ,कांग्रेस क्यों कर रही है बीफ बैन का विरोध

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में नए नियमन के मसौदे को लेकर बवाल बढ़ गया है ।ट्विटर पर save lakshdweep और लक्षद्वीप बचाओ ट्रेंड करवा कर लोग नए नियमो का विरोध कर रहे है। वहीं कांग्रेस नेता प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को वापस बुलाने की मांग कर रहे है ।लोगो का कहना है कि प्रफुल्ल पटेल लक्षद्वीप के सांस्कृतिक पहचान और यहां के लोगों की जीवन पद्धति को नष्ट करना चाहते है ।







आखिर क्या है विवाद ?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसौदा नियमनों के तहत लक्षद्वीप से शराब के सेवन पर रोक हटाई गई है। इसके अलावा पशु संरक्षण का हवाला देते हुए बीफ उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है ।

साथ ही दो बच्चो से अधिक वाले लोगो को पंचायत चुनाव लडने पर भी रोक लगाने की बात भी सामने आई है। जिसके बाद विवाद बढ़ गया है और लोग प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को वापस बुलाने की मांग कर रहे है ।ट्विटर पर केंद्र सरकार के ऊपर निशाना साधा जा रहा है ।

नए नियमों के लागू होने की खबर के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा की, ‘‘सागर में लक्षद्वीप भारत का आभूषण है। सत्ता में बैठे अज्ञानी कट्टरपंथी इसे नष्ट कर रहे हैं। मैं लक्षद्वीप के लोगों के साथ खड़ा हूं।’’
मालूम हो कि लक्षद्वीप की 90% मुस्लिम आबादी का हवाला देकर कांग्रेस बीफ पर प्रतिबंध लगाने का विरोध कर रही है ।






एक ट्विटर यूजर जितेंद्र सिंह लिखते है कि लक्ष्यद्वीप में मुस्लिम आबादी बढ़ने के बाद वहां करीब करीब सरिया कानून लागू कर दिया गया और दूसरे राज्यो से जाने वाले हिन्दुओं के बसने पर भी भी प्रतिबंध लगा दिया गया ।अब मोदी सरकार इन सबको हटा रही है तब वामपंथी बिलबिला रहे है। 

ट्विटर पर करीब 15 हजार लोग अभी तक नए नियमो के खिलाफ ट्वीट कर अपना विरोध दर्ज करवा चुके है ।अब यह विवाद कहा तक पहुंचता है देखने वाली बात होगी ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

लक्षद्वीप बचाओ :जानिए क्या है पूरा विवाद ,ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है लक्षद्वीप बचाओ ,कांग्रेस क्यों कर रही है बीफ बैन का विरोध