देश /डेस्क
केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में नए नियमन के मसौदे को लेकर बवाल बढ़ गया है ।ट्विटर पर save lakshdweep और लक्षद्वीप बचाओ ट्रेंड करवा कर लोग नए नियमो का विरोध कर रहे है। वहीं कांग्रेस नेता प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को वापस बुलाने की मांग कर रहे है ।लोगो का कहना है कि प्रफुल्ल पटेल लक्षद्वीप के सांस्कृतिक पहचान और यहां के लोगों की जीवन पद्धति को नष्ट करना चाहते है ।
आखिर क्या है विवाद ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसौदा नियमनों के तहत लक्षद्वीप से शराब के सेवन पर रोक हटाई गई है। इसके अलावा पशु संरक्षण का हवाला देते हुए बीफ उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है ।
साथ ही दो बच्चो से अधिक वाले लोगो को पंचायत चुनाव लडने पर भी रोक लगाने की बात भी सामने आई है। जिसके बाद विवाद बढ़ गया है और लोग प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को वापस बुलाने की मांग कर रहे है ।ट्विटर पर केंद्र सरकार के ऊपर निशाना साधा जा रहा है ।
नए नियमों के लागू होने की खबर के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा की, ‘‘सागर में लक्षद्वीप भारत का आभूषण है। सत्ता में बैठे अज्ञानी कट्टरपंथी इसे नष्ट कर रहे हैं। मैं लक्षद्वीप के लोगों के साथ खड़ा हूं।’’
मालूम हो कि लक्षद्वीप की 90% मुस्लिम आबादी का हवाला देकर कांग्रेस बीफ पर प्रतिबंध लगाने का विरोध कर रही है ।

एक ट्विटर यूजर जितेंद्र सिंह लिखते है कि लक्ष्यद्वीप में मुस्लिम आबादी बढ़ने के बाद वहां करीब करीब सरिया कानून लागू कर दिया गया और दूसरे राज्यो से जाने वाले हिन्दुओं के बसने पर भी भी प्रतिबंध लगा दिया गया ।अब मोदी सरकार इन सबको हटा रही है तब वामपंथी बिलबिला रहे है।

ट्विटर पर करीब 15 हजार लोग अभी तक नए नियमो के खिलाफ ट्वीट कर अपना विरोध दर्ज करवा चुके है ।अब यह विवाद कहा तक पहुंचता है देखने वाली बात होगी ।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- ठाकुरगंज में पंचायत समिति की समीक्षा बैठक आयोजित,पंचायत चुनाव पर चर्चा के साथ साथ योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षाप्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश किशनगंज/रणविजय ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार को प्रखंड प्रमुख नूर जमाल अंसारी की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक … Read more
- किशनगंज:बिजली विभाग द्वारा की गई छापेमारी,दर्ज करवाया गया मामलाकिशनगंज/प्रतिनिधि विद्युत विभाग के द्वारा शुक्रवार को विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में अभियान चलाया गया।कनीय अभियंता शक्ति कुमार के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत … Read more
- किशनगंज:आईएमए की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, डॉ एमएम हैदर बने अध्यक्षडॉक्टर सुब्रत प्रसाद बने उपाध्यक्ष,सचिव डॉक्टर अशोक प्रसाद,डॉक्टर एम एल जैन व डॉक्टर एसएल रामदास बने संरक्षक किशनगंज /प्रतिनिधि आईएमए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। … Read more
- ओबीसी आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार छात्राओं की स्थिति हुई सामान्यअस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दोबारा एडमिट हुई थी दो छात्राएं किशनगंज /प्रतिनिधि फूड प्वाइजनिंग से सदर थाना क्षेत्र के महेश बथना स्थित पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस … Read more
- जनता दरबार का हुआ आयोजन , मामले हुए निष्पादितकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज सदर थाना सहित जिले के थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। किशनगंज सदर थाना में भी जनता दरबार … Read more
- KishanganjNews:राष्ट्रीय लोक अदालत में 815 मामले हुए निष्पादितबैंक ऋण के कुल 515 मामले, टेलीफोन बिल के 33 मामले एवं फिनांस कम्पनी के 6 मामले सामने आए। किशनगंज/ प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में … Read more
- इंटर एक्टिव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,जुट किसानों को दिए गए टिप्ससंवाददाता:बिपुल विश्वास भारतीय पटसन निगम लिमिटेड द्वारा स्थानीय जेसीआई कार्यालय के सभा भवन में इंटर एक्टिव कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में फारबिसगंज, अररिया जिला किसानों के साथ … Read more
- रेतुआ नदी पर बांस की चचरी पुल बना लोगों की मजबूरी, आरसीसी पुल निर्माण की मांग हुई तेजसंवाददाता:विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित रेतुआ नदी के खुरखुरिया घाट पर वर्षों से बनी बांस की चचरी पुल आज भी … Read more
- भारत नेपाल सीमा पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन,SSB जवानों के साथ दौड़े आम लोगसंवाददाता:अरुण कुमार एसएसबी 56 वीं बटालियन की ओर से देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने को लेकर शनिवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन जोगबनी इंडो … Read more
- पुलिस ने 213 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तारसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो कि गलगलिया चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान के दौरान गांजे की बड़ी … Read more
- प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन,सफल छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृतसंवाददाता/किशनगंज शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया के प्रांगण में प्रखण्ड स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखण्ड के … Read more
- सांसद पप्पू यादव को सौंपा गया ज्ञापन,सेना कैंप अन्यत्र बनाने की मांगकोचाधामन(किशनगंज) सरफराज आलम कोचाधामन और बहादुरगंज अंचल अंतर्गत सतभीट्टा कन्हैयाबाड़ी सकोर नटुआ पाड़ा मौजा में प्रस्तावित सेना स्टेशन मामले को लेकर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने पूर्णियां सांसद राजेश … Read more
- किशनगंज:शिक्षक बन जिले के विद्यालयों में छात्र – छात्राओं को जागरूक कर रही है पुलिसछात्र – छात्राओं को ईआरएसएस, महिला सुरक्षा, चरित्र सत्यापन की दी जानकारी किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज पुलिस कानून की बारीकियों को स्कूली बच्चों से रूबरू करवाने के लिए अब … Read more
- किशनगंज: पुलिस अधीक्षक ने किया सदर थाना का निरीक्षण,थाना में व्यवस्था का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को सदर थाना का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने कांडों की समीक्षा के साथ साथ थाना की साफ सफाई, … Read more
- अग्नि पीड़ित परिवारों को विधायक द्वारा अनुग्रह अनुदान राशि का चेक किया गया प्रदान,तीन परिवारों को सौंपा गया चेकविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ शुक्रवार को एआइएमआइएम विधायक तौसीफ आलम खजूरबाड़ी गाँव पहुँचे और अग्नि पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने आपदा प्रबंधन … Read more



























