बंगाल :नक्सलबाड़ी के रिहायशी इलाके में हाथी ने मचाया तांडव , धान की फसल को किया बर्बाद

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी प्रखंड के मनीराम ग्राम पंचायत अंतर्गत केटाबूरजोत इलाके में एक जंगली हाथी ने प्रवेश कर तांडव मचाया है। साथ ही धान की फसलें बर्बाद करने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात को उक्त इलाके में एक जंगली हाथी ने प्रवेश कर तांडव मचाते हुए खेतों में लगी धान की फसल को बर्बाद कर दिया। इस दौरान हाथी को देख स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गयी।






स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद हाथी को उक्त इलाके से बाहर खदेड़ा गया। बता दें कि नक्सलबाड़ी इलाकों में आए दिन हाथियों द्वारा कभी घरों को तहस-नहस किया जाता है , तो कभी फसलों को तहस-नहस कर देते हैं। ग्रामीणों ने बताया यह पहली बार नहीं है जब हाथियों ने इस तरह से गांव में घुसकर तांडव मचाते हुए फसल को नुकसान किया हो, इससे पहले भी नक्सलबाड़ी क्षेत्र में हाथी ने घरों, फसल यहां तक की रहने वाले लोगों को भी नुकसान पहुंचा चुके हैं । ग्रामीणों ने बताया आए दिन हाथी के दस्तक से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ रहता है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से हाथियों को क्षेत्र में प्रवेश से रोकने तथा उचित कदम उठाने की मांग की है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई