बंगाल :लॉक डाउन के बावजूद खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में मिल रही है शराब ,ग्रामीणों ने की कारवाई की मांग

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना काल में शराब की दुकानें बंद होने के बाद भी खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के देवीगंज , चक्करमाड़ी , सिंहयाजोत समेत विभिन्न जगहों में जमकर शराब की बिक्री हो रही है। साथ ही कोरोना महामारी (कोविड-19) के नियम-कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ।मालूम हो कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश के विभिन्न राज्यों में अपना पैर तेजी से पसार चुका है। जिससे पश्चिम बंगाल भी अछूता नहीं है। जिसके बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए बंगाल में 16 से 30 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है, जिसके तहत आवश्यक वस्तु (दवा, राशन, खानपान आदि) 7 एम से 10 एम बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है, वही कपड़ों की 12 पीएम से 3 पीएम बजे व मिठाई दुकान को 10 एम से 5 पीएम बजे तक खोलने की अनुमति है। जबकि सरकारी व निजी कार्यालय, शॉपिंग कंपलेक्स, मॉल, सिनेमा हॉल, जिम, बार ब्यूटी पार्लर, आदि पूर्णत: बंद रखने को निर्देश दिया है।






वहीं इन सबमें शराब की दुकानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके बाद भी सूत्रों की मानें तो देवीगंज वाइन शॉप दुकान सहित लोकल दुकान चक्करमाड़ी , सिंहयाजोत आदि जगहों में शराब की दुकानों को शटर तो नीचे गिरा दिए गए हैं, लेकिन चोरी छिपे धड़ल्ले से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। रविवार की शाम देवीगंज शराब की दुकान से कई लोगों को शराब लेकर बाहर निकल रहे को देखा गया। इसके बाद इसकी सूचना दार्जीलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता को दे दी गयी थी।शराब की हो रही बिक्री से लोगो में आक्रोश है और कारवाई की मांग की जा रही है ।






सबसे ज्यादा पड़ गई