किशनगंज :बहादुरगंज में ग्रामीणों ने चोर को हथियार के साथ दबोच कर किया पुलिस के हवाले

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड के बैसा जुरैल के ग्रामीणों ने चोरी करते चोर को एक देशीकट्टा के साथ रंगे हाथों दबोच कर पुलिस के हवाले किया है ।ग्रामीणों को डराने के लिए उक्त चोर ने हवाई फायरिंग कर लोगों को डराना चाहा ,पर ग्रामीणों ने एक नहीं मानी और पकड़ जमकर चोर की धुनाई कर उसे बांध दिया।




घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया है कि- इस क्षेत्र का शातिर चोर मोटका उर्फ माजुद्दीन ,समेसर बिरनियां इन दिनों लोगों का बकरी ,खस्सी और बैल अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी किया करता था।जबकि आज भी वह साथियों के साथ चोरी करने आया था ,जहाँ यह पकड़ा गया एवं इनके साथी भागने में सफल रहे ।हलॉकि पुलिस इसे अपनी गिरफ्त में लेकर आगे की कार्यवाहियों सहित अन्य की तलाश में जुटी है। अफरातफरी के माहोल में विस्तारपूर्वक जानकारियां नहीं मिल पाई है ,प्राथमिकी दर्ज होने के बाद धराये अपराधी का व्योरा मिलने की संभावना है ।




सबसे ज्यादा पड़ गई