किशनगंज :शराब के नशे में धुत चार युवक गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

सदर थाना की पुलिस ने रविवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के रुईधासा मैदान में शराब के नशे में धुत चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में अरुण पासवान उत्तर दिनाजपुर रोड, सुशील यादव, सुमन प्रसाद यादव व कमल प्रसाद यादव खाड़ीबस्ति का रहने वाला है। सदर पुलिस द्वारा गस्ती के दौरान युवकों को गिरफ्तार किया गया।



रविवार शाम पुलिस गश्ती कर रही थी। तभी पुलिस की टीम रुईधासा से होकर गुजरी। वहां चार युवक घूम रहा था। पुलिस को आशंका होने पर चारों युवकों को पकड़ लिया गया। इसके बाद पुलिस को युवकों के शराब के नशे में होने की आशंका हुई। युवकों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां शराब पीने की पुष्टि होने के बाद युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी को सोमवार को जेल भेज दिया गया। सदर थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सभी को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया है। पकड़े गए युवकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।









सबसे ज्यादा पड़ गई