किशनगंज :ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार,भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

भारत नेपाल सीमा पर तैनात 12 वीं बटालियन के पैकटोला बीओपी के जवानों ने तीन नेपाली युवकों को 26.5 ब्राउन शुगर के साथ पीलर संख्या 153,154 के नजदीक धर दबोचा।बरामद ब्राउन शुगर से साथ गिरफ्तार युवकों को सोमवार को एसएसबी के जवानों द्वारा टेढ़ागाछ थाना में सुपुर्द किया गया है।

टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने बताया कि एसएसबी द्वारा 26.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन नेपाली युवकों को गिरफ्तार कर थाना के हवाले किया गया है।जिसमें विजय कुमार महतो,बिपिन रूपन खाती और हेम कुमार शामिल है।तीनों युवक नेपाल के झापा के रहने वाले है।गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है।




सबसे ज्यादा पड़ गई