किशनगंज /संवादाता
स्मैक के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त ।शहर के कई इलाकों में पुलिस ने की छापेमारी
एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर अलग अलग स्थानों से दबोचे गए 17 युवक
पुलिस करवाई की शहर वासी कर रहे हैं भूरी भूरी प्रशंसा
एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में स्मैक बेचने व पीने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है।रविवार की शाम व सोमवार को भी अलग अलग जगहों में छापेमारी की गई। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में रविवार के दिन से देर शाम तक शहर के अलग अलग जगहों में छापेमारी की गई। जिसमे अलग अलग स्थानों से 14 युवाओं को गिरफ्तार किया गया है।
वही सोमवार को लाइन मोहल्ला के पास से तीन आरोपियों को पकड़ा गया।आरोपियों के पास से स्मैक सहित अन्य नशीली पदार्थ भी पुलिस ने बरामद किया है। यह छापेमारी करीब चार घंटे तक शहर के अलग अलग हिस्सों में चली। जिसमें रुइधासा ,मोतीबाग सहित अन्य ठिकाने शामिल हैं।हालाकि पुलिस करवाई में कुछ युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहें।
मालूम हो कि टीम में सदर थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, एएसआई संजय यादय, एएसआई दिनेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे। टीम के द्वारा कार्रवाई को लेकर कुछ पुलिस अधिकारियों को सादे लिवाश में रखा गया था। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर टीम के द्वारा छापेमारी जारी है। अब तक एक दर्जन लोगो ने हिरासत में लिया गया है। जिसमें पीने के साथ साथ बेचने वाले भी शामिल हैं। पुलिस गिरोह के सरगना तक पहुंचने में जुटी है।उन्होंने बताया कि गिरोह को बख्सा नही जाएगा। युवा पीढ़ी बुरी तरह इस नशे की गिरफ्त में आ रही है।एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। स्मैक मामले में शामिल लोगों को बख्सा नहीं जाएगा।आगे भी अभियान चलेगा।बता दे कि इससे पूर्व भी पुलिस ने नशे के कई कारोबारियों को गिरफ्तार किया है ।
- दिल्ली:केंद्रीय बजट की तैयारियों के अंतिम चरण में ‘हलवा समारोह’ का हुआ आयोजनकेंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करने वाला ‘हलवा समारोह’ आज नॉर्थ ब्लॉक स्थित बजट प्रेस में आयोजित किया गया। यह समारोह केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। गौरतलब हो कि ‘हलवा समारोह’ बजट की तैयारियों … Read more
- अनुमंडल प्रशासन ने नेत्रदानी परिवार के सदस्यों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानितफारबिसगंज/बिपुल विश्वास फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन की ओर से 77 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दधीचि देहदान समिति के पहल पर नेत्रदान करने वाले नेत्रदानी परिवार के सदस्यों को मुख्य समारोह में सम्मानित किया।काली पूजा मेला ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में अनुमंडल प्रशासन की ओर से मृत्योपरान्त नेत्रदान को प्रोत्साहित करते हुए मृत परिजन … Read more
- बालू लोड ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त,खनन विभाग को किया गया सूचितकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार छतरगाछ पुलिस कैंप क्षेत्र में महानंदा नदी से हो रहे अवैध बालू खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने इंदरपुर घाट के पास छापेमारी कर बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया। जबकि मौके से चालक फरार हों गया। ट्रैक्टर को सुरक्षार्थ … Read more
- वाहन चालकों को जागरूक करने खुद सड़क पर उतरे यमराज,लोग रह गए हैरानसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब सड़क पर अचानक पुलिस की जगह यमराज नजर आए. यमराज ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चल रहे लोगों को रोककर न सिर्फ ट्रैफिक नियम समझाए बल्कि नियमों का पालन करने वालों को लंबी उम्र का आशीर्वाद भी दिया. वहीं ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों … Read more
- आरएसएस की गोद में हुई गिरिराज की परवरिश, गली के आवारा बच्चों जैसी है भाषा: अख्तरुल ईमानबंगाल चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी कर रही है सर्वे संवाददाता/ किशनगंज एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष विधायक अख्तरुल इमान ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तीखा हमला बोला है।ईमान ने कहा कि गिरिराज सिंह को कोई लोकलाज नहीं है।उन्होंने कहा कि ये आरएसएस के पाले हुए हैं और उनकी परवरिश राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की … Read more



























