देश : कोरोना के 2.81 लाख नए मरीज मिले,4106 की हुई मौत

SHARE:

देश /डेस्क

देश में कोरोना के मामले धीरे धीरे घट रहे है ।मालूम हो कि बीते 24 घंटो में 2,81,386 नए मरीज मिले है ।

देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,49,65,463 पहुंच चुकी है ।वहीं 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है।देश में पॉजिटिविटी रेट में भले ही कमी आई है लेकिन मृत्यु दर में कोई राहत नहीं दिख रही है जो की चिंता वाली बात है ।

देश में बीते 24 घंटो में 3,78,741 लोग बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं । बीमारी से अभी तक 2,11,74,076 लोग ठीक हो चुके हैं।वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बताया गया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 6,91,211 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,29,26,460 हुआ।











सबसे ज्यादा पड़ गई