बंगाल :युवाओं ने सैनिटायजिंग का उठाया बीड़ा, ग्रामीण क्षेत्रों को किया सेनिटाइज्ड

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रह है। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण ने गांवों की ओर भी तेज़ी से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। इसी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की दूसरी लहर और बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी बलायझोड़ा स्थित बूथ संख्या 25 के युवाओं ने अपने गांव का सैनिटाइज करने स्वयं बीड़ा उठाया है।



कोरोना फाइटर के रूप में अपने गांव में सैनिटाइजेशन किया। सैनीटाइज कर रहे युवाओं में प्रसनजीत दे , अभिजित बिश्वास , विक्रम बिश्वास आदि व युवती मनीषा सरकार भी शामिल थी। इस संबंध में मनीषा सरकार ने बताया कि देश में कोरोना की मरीज की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिससे पूरे बंगाल सहित खोरीबाड़ी क्षेत्र भी अछूता नहीं है। इसी के मद्देनजर कोरोना पर रोकथाम के लिए हमलोगों ने बलायझोड़ा सहित विभिन्न स्थानों में दवाई का छिड़काव कर सेनिटाइजेशन किया । साथ ही लोगों को साफ सफाई रखने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया और लोगों को हमेशा मास्क का उपयोग करने की अपील भी की गयी।




सबसे ज्यादा पड़ गई