पटना /संजीव तिवारी
निगरानी विभाग के हत्थे एक और घूसखोर अभियंता चढ़ा है ।मालूम हो कि विभाग ने एल भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को 1 लाख 30 हजार रू रिश्वत घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.बता दे कि निगरानी विभाग की टीम ने सारण के अधीक्षण अभियंता रंजन प्रसाद कुमार को घूस लेते गिरफ्तार किया है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक छपरा के इंद्रजीत कुमार सिंह ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत में 2019-20 में छपरा स्थित सेल्स टैक्स विभाग के सरकारी भवन के नवीनीकरण हेतु पुनरीक्षित प्राक्कलन की तकनीकी स्वीकृति प्रदान करने की एवज में 3 लाख घुस की मांग की गई थी. शिकायत के बाद विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करवाया तो मामला सही पाया गया उसके बाद विभाग द्वारा यह करवाई की गई ।
निगरानी के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार मौआर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया .जिसमें 1 लाख 30 हजार घूस लेते अधीक्षण अभियंता को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद इनके पटना स्थित आवास पर तलाशी में अब तक 10 लाख रुपए एवं सोना चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं ।निगरानी अधिकारियों द्वारा अभी भी जांच जारी है और बड़ा खुलासा इस मामले में हो सकता है ।
