खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
भारत- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी रानीडांगा की ओर से खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत व भारत – नेपाल सीमा के मदनजोत स्थित जूनियर बेसिक स्कूल में आयोजित 30 दिवसीय हैंडमेड ज्वेलरी कोर्स प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को संपन्न हुआ। इस दिन मौके पर 30 युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही युवतियों को हैंडमेड ज्वेलरी से संबंधित विभिन्न प्रकार के सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
बताते चले कि एसएसबी की 41 वीं वाहिनी की ओर से भारत-नेपाल के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में सिलाई, कंप्यूटर समेत विभिन्न तरह के रोजगारमूलक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इसमें सैकड़ों युवक-युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर खुद का रोजगार कर रहे हैं. इसके अलावा सामाजिक चेतना अभियान, बेटी-बचाओ व बेटी-पढ़ाओ अभियान के तहत भी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.
युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने हेतु कंप्यूटर प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम भी आयोजित करते रहते हैं. वहीं युवतियों को सिलाई व कंप्यूटर का ट्रेनिंग देते हैं ताकि वे आगे अपना रोजगार खोलकर भविष्य संवार सके। इसी के मद्देनजर एसएसबी की 41वीं वाहिनी (रानीडांगा) की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत मदनजोत स्थित जूनियर बेसिक स्कूल में युवतियों के लिए 30 दिवसीय हैंडमेड ज्वेलरी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसका शनिवार को समापन किया गया। इस दिन प्रशिक्षण शिविर समापन के मौके पर एसएसबी की 41वीं बटालियन संदिक्षा अध्यक्षा कामिनी नेगी, कमांडेट सुभाष चंद्र नेगी, डिप्टी कमांडेट अरुण वालिया, संदिक्षा के नीशू शर्मा, दीप प्रोफेशनल स्किल फाउंडेशन सिलीगुड़ी के विजय सोनार, प्रशिक्षक केया चक्रवती तथा सुमी सूत्रधार, प्रधानाध्यापक मीनाल राय, समाजसेवी रणदीप मिश्रा, स्कूल के शिक्षक आदि मौजूद थे।
