बिहार /पटना
नेता विपक्ष के रूप में तेजस्वी प्रसाद यादव को अपने समर्थकों को संयम में रखना चाहिए था, जबकि वे खुद अराजकता के अगुआ बन गये।उक्त बाते कही है राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ।मालूम हो कि आरजेडी नेताओ के द्वारा विधान सभा में लगातार हंगामा किया जा रहा है ।
आज भी विधानसभा में बवाल हुआ और सत्ता और विपक्ष के बीच मारपीट की नौबत आ गई । बीजेपी नेता संजय सरावगी और जनक सिंह का RJD नेता छोटे लाल से हुई बहस के बाद आरजेडी के विधायक दोनों बीजेपी विधायकों पर करीब करीब हमले पर उतारू हो गए ।आरजेडी के अन्य सदस्य भी सत्ता पक्ष की तरफ लपके साथ ही विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्टर टेबल को पटका दिया ।
जिसके बाद आज बीजेपी नेता श्री मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा में हंगामा, गाली-गलौज और बाहुबल का इस्तेमाल कर राजद ने फिर लोकतंत्र का अपमान किया।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसी मंत्री पर आरोप लगाना या कोई मुद्दा उठाना विपक्ष का अधिकार हैं, लेकिन सारी बात सदन के नियम और मर्यादाओं का पालन करते हुए होनी चाहिए थी।
श्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा जो लोग लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकालने की नौटंकी करते रहे, उनका सदन में नितांत असंसदीय आचरण जनता देख रही है।विपक्ष के पास बिहार में कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे केवल चुनावी पराजय से उपजी अपनी हताशा प्रकट करने के बहाने खोजते हैं।
