दिल्ली /डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वामी चिद्भवानंद की भगवद गीता का किंडल वर्जन लॉन्च किया।इस मौके पर उन्होने कहा कि “युवाओं में ई-बुक्स बहुत प्रसिद्ध होते जा रहे है। यह प्रयास गीता के विचार से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ेगा।
पीएम ने कहा गीता हमें सोचने पर मजबूर करती है। यह हमें सवाल करने के लिए प्रेरित करती है।उन्होंने कहा यह बहस को प्रोत्साहित करती है और हमारे दिमाग को खुला रखती है।
गीता से प्रेरित कोई भी व्यक्ति हमेशा स्वभाव से दयालु और लोकतांत्रिक होगा ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 140





























