किशनगंज /संवादाता
किशनगंज पुलिस ने डकैती में शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो कि पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर ही लूट की घटना का उद्भेदन कर लिया गया है ।गौरतलब हो कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चुनामारी में बीते 20 फरवरी को करीब 1 दर्जन अपराधियों ने चिकित्सक कमल कुमार सिन्हा के घर पर धावा बोलकर नकदी समेत कीमती गहने लूट लिए थे ,साथ ही गृहस्वामी के साथ अपराधियों द्वारा मारपीट भी की गई थी ।

घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ साथ निकटवर्ती थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी वहीं एसपी कुमार आशीष भी देर रात ही मौके पर पहुंचे थे ।लेकिन अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए थे । जिसके बाद एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर एसडीपीओ किशनगंज के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर मामले की गहन जांच पड़ताल की गई और कई स्थानों पर छापेमारी की गई ।तब जाकर आज 1 सप्ताह के अंदर ही पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने धारदार हथियार, लूट की राशि और कुछ गहने भी बरामद किए हैं । एसपी कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और पूर्व में ये कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं ।गिरफ्तार अपराधियों के नाम दिलशाद , बरसातू ,शाह आलम और मरगूब है ।जिनके पास से पुलिस ने लूट कि 21380 रुपए ,चांदी के दो जेवर ,सोने जैसे जेवर ,4 मोबाइल फोन और चाकू सहित अन्य हथियार बरामद किया है ।
एसपी कुमार आशीष द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि गिरफ्तार अपराधी बहादुरगंज एवं रौटा थाना के कई कांडो में शामिल है ।इस डकैती में जिले से बाहर के अपराधियों का भी सहयोग लिया गया था जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है । इस छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मनीष चंद्र चौधरी ,पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज राजेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ,थानाध्यक्ष कोचाधामन सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पवाखाली मोहम्मद इकबाल,थाना अध्यक्ष सुखानी शिव प्रसाद, थानाध्यक्ष दिघलबैंक आरिज इकहाम एवं प्रमोद कुमार और सुमित कुमार शामिल रहे हैं ।





























