बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित क्रॉस वर्ड ऑनलाइन प्रतियोगिता के टॉप टेन विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

SHARE:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित क्रोसवर्ड की ऑनलाइन प्रतियोगिता में मिसकात आलम प्रथम, शबाना अफ़रोज़ द्वितीय एवम मज़हर सुब्हानी तीसरे स्थान पर रहकर जिले का नाम किया रौशन।

किशनगंज/विजय कुमार साह

क्रोसवर्ड की ऑनलाइन प्रतियोगिता के टॉप टेन विजेताओं को शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा उपलब्ध कराए गए पुस्तक का सेट और स्कूल बैग प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया गया। जिला स्तरीय कार्यालय बिहार शिक्षा परियोजना, किशनगंज में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह के टॉप टेन प्रतिभागियों को स्कूल बैग एवं अध्यन सामग्री जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विजेता छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी इसी तरह पढ़ाई लिखाई में आगे बढ़ कर स्कूल का और जिले का नाम रोशन करने में अपनी महत्ती भूमिका प्रदान करें। सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में हाई स्कूल तुलसिया के छात्र मिसकात आलम प्रथम स्थान हासिल किए, नेहरु कॉलेज बहादुरगंज की छात्रा शबाना अफ़रोज़ दूसरे स्थान पर रहीं, नेहरु कॉलेज बहादुरगंज के छात्र मज़हर सुब्हानी तीसरे, अक़ील अख्तर चौथे पायदान पर रहे, गर्ल्स हाई स्कूल ठाकुरगंज की छात्रा शाक्षी प्रिया, बहादुरगंज कॉलेज बहादुरगंज की छात्रा अहसान परवीन, इस्मत बेगम, अरबीना बेगम, बहादुरगंज कॉलेज बहादुरगंज के छात्र मसव्वीर आलम, हाई स्कूल जड़झुल्ला के छात्र शाकिब क़ौसर शामिल हैं।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) आफताब आलम अंसारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) अजित कुमार शर्मा और सैकड़ों छात्र छात्राऐं उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि क्रासवर्ड की ऑनलाइन प्रतियोगिता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य के सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं के बीच चार सप्ताह तक आयोजित की जाएगी शनिवार को प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई